Monday 2 June 2014

भारत की सबसे लंबी ट्रेन




Untitled Document




दो KM लंबी है भारत की सबसे लंबी ट्रेन

 

महाराजा एक्सप्रेस की सवारी है सबसे शानदार

महाराजा एक्सप्रेस को भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में गिना जाता है। इस ट्रेन की सजावट शाही महल की तरह है, जिससे यात्रियों को राजाओं वाले ठाट-बाट का आनंद मिलता है। इस ट्रेन को अंतरराष्ट्रीय रेलवे ट्रेवलर सोसाइटी ने टॉप 25 ट्रेनों में रखा है। इसमें सात दिन की यात्रा का किराया 2,12,000 रुपए है और 23 डिब्बों में 84 यात्री सफर करते हैं।

रेल नेटवर्क के मामले में भारत का स्थान विश्व में चौथे स्थान पर आता है। 63,974 km तक फैले रेल मार्ग से प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं और करोड़ों टन सामान ढोया जाता है। लंबी दूरी तय करने के लिए आज रेलवे आम आदमी का सबसे बड़ा सहारा है। कोयला हो या चावल मालगाड़ियों की सहायता से आवश्यक सामान को कम खर्च में देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है। भारतीय रेल कई मामलों में बेहद खास है।

दिल्ली से मुंबई के बीच चलती है सबसे लंबी मालगाड़ी

दिल्ली से मुंबई के बीच 1397 किमी के सफर में ये किसी वीआईपी ट्रेन की तरह है। दो किमी लंबी मालगाड़ी। दो इंजन हैं और गार्ड के दो डिब्बे। जब चलती है तो अगले स्टेशन तक का ट्रैक खाली करवा लिया जाता है। रास्ते की ट्रेनें रोक दी जाती हैं। सिर्फ वडोदरा में एक स्टॉपेज है, जहां ड्राइवर और गार्ड बदले जाते हैं। वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ शरत चंदरयान कहते हैं कि दिसंबर में ट्रायल शुरू हुआ था, अब यह नियमित हो गई है। 

नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है सबसे तेज
नई दिल्ली से भोपाल के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है। फरीदाबाद से आगरा के बीच यह ट्रेन 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती है। यह गाड़ी 7 घंटे और 50 मिनट में 704 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लेती है। इसकी शुरुआत 1988 में की गई थी। शताब्दी के सभी कोच वातानुकूलित (AC) हैं
सबसे लंबा सफर तय करती है विवेक एक्सप्रेस
असम के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के लिए चलने वाली विवेक एक्सप्रेस 4273 की दूरी तय करती है। देश के पूर्वोत्तर छोर को दक्षिण छोर से मिलाने वाली यह ट्रेन सबसे लंबा सफर तक करती है।
वहीं, नागपुर से अजनी स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन सबसे कम दूरी तय करती है। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है। 
यह ट्रेन बिना रुके तय करती है सबसे लंबी दूरी
बीना रुके सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन त्रिवेंद्रम- ह. निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन वड़ोदरा से कोटा के बीच की 528 किलोमीटर की दूरी नॉन-स्टॉप तय करती है। मुंबई राजधानी एक्सप्रेस इस मामले में दूसरे नं. पर है। यह ट्रेन नई दिल्ली से कोटा के बीच कहीं नहीं रुकती है। 
सबसे अधिक स्टेशनों पर रुकती है यह ट्रेन
सबसे ज्यादा स्टेशनों पर रूकने वाली ट्रेन हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस है। यह ट्रेन 115 जगहों पर रुकती है। दूसरे नंबर पर दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस है जो 109 स्टेशनों पर रुकती है। इस सूची में तीसरे नं. पर जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस आती है, जो 99 स्टेशनों पर रुकती है।
यह ट्रेन है सबसे लेट-लतीफ
अपने देश में अगर कोई ट्रेन समय पर आ जाए तो यह एक आश्चर्य की बात होती है। लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में सबसे लेट-लतीफ ट्रेन की बात करें को गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस का नाम आता है। चार्ट के अनुसार इसे अपना सफर 65 घंटे और पांच मिनट में पूरा करना है, जबकि यह औसतन 10-12 घंटे लेट चलती है