Wednesday 31 December 2014

दुनिया में और भी हैं ताजमहल

दुनिया में और भी हैं ताजमहल.
1

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में यूपी के आगरा में ताजमहल का निर्माण करवाया. यह इमारत दुनिया के आश्चर्यों में शुमार है, जबकि इसे समय के साथ प्रेम का प्रतीक भी माना जाने लगा. दुनियाभर से लोग ताज का दीदार करने आगरा आते हैं. लेकिन इन सब के बीच दुनियाभर में ताजमहल की नकल कर कई अन्य इमारतें भी बनाई गईं. खास बात यह है कि ताज की इन नकलों का निर्माण अरब देशों से लेकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर भी हुआ है.
2
अगर आप इसे आगरे का ताजमल समझ रहे हैं तो जरा ठहरिए और गौर से देखि‍ए. असल में यह तस्वीर ताजमहल की 'कॉपी कैट' है. यह औरंगाबाद स्थि‍त बीवी का मकबरा है. इसे 'मिनी ताज' भी कहते हैं.
3
दुबई में अरबों डॉलर की लागत से ताज अरेबिया का निर्माण करवाया जा रहा है. हालांकि यह अभी बनकर तैयार नहीं है, लेकिन संभव है कि 2016 तक इसे खोल दिया जाए. हालांकि मूल ताजमहल से इतर इसे एक वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर बनाया जा रहा है. इसे 'क्राउन ऑफ अरेबिया' का भी नाम दिया गया है.
4
कैलिफोर्निया की इस हाउसबोट को ताजमहल की शक्ल दी गई है. इसका निर्माण 70 के दशक में बिल हार्लन ने करवाया था. बताया जाता है कि बिल अपनी भारत यात्रा के दौरान ताजमल से खूब प्रभावित हुए थे, जिसके बाद उन्होंने उस समय करीब दो मिलियन डॉलर की लागत से इस ताजमहल हाउसबोट का निर्माण करवाया था
5
अटलांटिक सिटी, न्यूजर्सी की मशहूर इमारत ट्रम्प ताजमहल में भी भारत के ताजमहल की छवि दिखाई देती है. ताजमहल की तर्ज पर निर्मित यह एक कैसिनो और होटल है.
6
एक शहंशाह ने दौलत का सहारा लेकर हम गरीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मजाक...' साहिर लुधियानवी का शेर खूब चर्चित रहा है, लेकिन बुलंदशहर के एक मजदूर ने अपनी पत्नी की याद में अपनी गरीबी से ऊपर उठकर ताजमल की नकल बनाने का प्रयास किया है. हालांकि पैसों की कमी के कारण यह अभी पूरा नहीं बन पाया है, लेकिन दुनिया में एक और ताजमहल के रूप में इसकी गिनती जरूर होने लगी है.
7
मलेशिया के इपोह में स्थानीय रेलवे स्टेशन को वहां के लोग ताजमल ऑफ इपोह पुकारते हैं. इसके पीछे उनका तर्क यह है कि यह भारत के ताजमहल की तरह उजले पत्थर से बना है और इसका मुख्य गुंबद ताजमल की तर्ज पर बनाया गया है.
8
विदेशी समाचार पत्र 'द गार्जियन' की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश में एक फिल्म निर्माता ने ताजमहल की नकल बनवाई है. इसके पीछे उनका उद्देश्य टूरिस्टों को आकर्षित करना है. स्थानीय लोग इस इमारत को बांग्लादेश का ताजमहल पुकारते हैं.

Tuesday 30 December 2014

एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का नोट कितने में छपता है।


नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में बंद हो चुका एक रुपए का नोट नए साल से फिर से आपकी जेब में होगा। केंद्र सरकार दोबारा इसकी छपाई शुरू करने जा रही है। 1 जनवरी 2015 से इसकी छपाई फिर से शुरू होगी। करीब 20 साल पहले एक रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी। वित्त मंत्रालय द्वारा कॉयनेज एक्ट 2011 में बदलाव के बाद फिर से एक रुपए का नोट छापने जा रही है। जानकारों के अनुसार कम मूल्‍य की राशि के नोट को छापने में सरकार को अधिक खर्च करना पड़ता है इसलिए छोटी राशि के नोटों का छपना बंद हो गया था।

हम आपको इस पैकेज के जरिए बता रहे हैं कि एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का नोट कितने में छपता है।

कितने में छपता है एक रुपए नोट

1 रुपए का नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 350 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 400 रुपए

1 रुपए का नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.35 पैसे
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.40 पैसे

जानिए क्यों बंद हुई थी छपाई

सिक्के आने से बंद हुई थी एक रुपए की छपाई

एक, दो व पांच रुपए के सिक्कों के चलन में आने के बाद सरकार ने इनके नोटों की छपाई को बंद कर दिया था। एक रुपए के नोट की छपाई नवंबर 1994 में बंद की गई थी। वहीं, दो रुपए के नोट की छपाई फरवरी 1995 में और पांच रुपए के नोट की छपाई नवंबर 1995 में बंद की गई थी। हालांकि, पांच रुपए के नोट को सरकार ने बाद में दोबारा छापना शुरू कर दिया था। अब सरकार ने एक रुपए के नोट की छपाई भी शुरू करने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय ने इसकी गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है।

मुद्रण कारखाने में छपेगा एक रुपए का नोट

पहले की तरह इस बार भी एक रुपए के नोट की छपाई रिजर्व बैंक के मिंट के बजाय भारत सरकार के मुद्रण कारखाने में ही होगी। नया नोट मौजूदा वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर से जारी किया जाएगा।

पहले से बड़ा होगा आकार

एक रुपए के नोट का आकार पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा। इसका आकार 9.7 गुणा 6.3 सेंटीमीटर का होगा और इसके शीर्ष पर भारत सरकार लिखा नजर आएगा। नोट पर मल्टीटोनल वाटर मार्क में बिना सत्यमेव जयते शब्दों के अशोक की लाट अंकित होगी। मध्य भाग में सामान्य तौर पर न दिखने वाली संख्या '1' प्रकाशित होगी। नोट के दाईं तरफ 'भारत' शब्द अंकित होगा।

गुलाबी और हरे रंग का होगा मिश्रण

सूत्रों की मानें तो इस बार छपने वाले एक रुपए के करेंसी नोट का अगला हिस्सा गुलाबी और हरे रंग के मिश्रण में होगा। हिंदी व अंग्रेजी भाषा में वित्त सचिव के हस्ताक्षरों के साथ 'भारत सरकार' शब्द और रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ नए एक रुपए के सिक्के की छवि भी नजर आएगी। नोट के निचले हिस्से में दाईं ओर नोट का नंबर होगा।

नोटः एक रुपए के नोट की छपाई बैंकर के अनुसार, 0.35 से 0.40 पैसे प्रति नोट पड़ती है।

**********************************************************************************************************************
10 रुपए का नोट कितने में छपता है

10 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 660 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 946 रुपए

10 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.66 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.94 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 20 रुपए का नोट

20 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 940 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1160 रुपए

20 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.94 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1.16 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 50 रुपए का नोट

50 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1635 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 946 रुपए

50 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1.63 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.94 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 100 रुपए नोट

100 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1200 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1408 रुपए

100 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1.20 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1.40 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 500 का नोट

500 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2450 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 2530 रुपए

500 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2.45 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 2.53 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 1000 हजार का नोट

1000 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2670 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 3159 रुपए

1000 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2.67 रुपए

**********************************************************************************************************************

Sunday 28 December 2014

LPG मोबाइल से पता करें, आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा है या नहीं

एक जनवरी से एलपीजी की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसके तहत अब तक 10 करोड़ आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा मनरेगा, पीडीएस, स्कॉलरशिप, रेमिटेंस आदि के लिए भी आधार को बैंक अकाउंट से जोड़ना जरूरी है। आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए नागरिकों से उनका आधार कार्ड या आधार नंबर उस बैंक की शाखा में जमा करवाने को कहा गया है जहां उनका बैंक खाता है।
ऐसे पता करें बैंक से जुड़ा आधार या नहीं

यह पता करने के लिए कि आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ गया है या नहीं, उपभोक्ता अपने मोबाइल पर *99*99# डायल करें। इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और ओके करें। आधार नंबर सही है यह पुष्टि करने के लिए 1 डायल करें। इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से जुड़े होने की जानकारी मिल जाएगी। इस मैसेज में यह भी बताया जाएगा कि किस बैंक से किस तारीख को आधार कार्ड लिंक हुआ है।
=================================================================================================================================================
एक जनवरी से देशभर में लागू होगी डीबीटीएल

पहल (डीबीटीएल) स्कीम सबसे पहले 1 जून 2013 को लॉन्च की गई थी और इसके तहत एलपीजी सब्सिडी लेने के लिए लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य बताया गया था। सरकार ने बाद में इस स्कीम में फेरबदल कर इसे 15 नवंबर 2014 को 54 जिलों के लिए लॉन्च किया था और अब ये सेवा 1 जनवरी 2015 से यह देश भर में लागू होने जा रही है।

इस स्कीम के तहत अब एलपीजी उपभोक्ता सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में ले सकेंगे। स्कीम से जुड़ने वाले सीटीसी कंज्यूमर कहलाएंगे। इसके दो तरीके हैं। प्राइमरी तरीके में जहां उपभोक्ता के पास आधार नंबर है उसे अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट नंबर और एलपीजी कंज्यूमर नंबर के साथ लिंक करना होगा। जबकि सैकंड्री तरीके में जहां उपभोक्ता के पास आधार नंबर नहीं है वहां वह अपनी सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में पा सकता है। इसके लिए या तो वे अपना बैंक अकाउंट की जानकारी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को दें या फिर अपना एलपीजी कंज्यूमर आईडी अपने बैंक को दें।
==================================================================================================================================================
मार्केट रेट पर मिलेगा सिलेंडर

पहल (डीबीटीएल) स्कीम के तहत उपभोक्ता को मार्केट रेट पर सिलेंडर खरीदना होगा और उस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे सीटीसी कंज्यूमर के बैंक अकाउंट में जाएगी।

ग्रेस पीरियड

नॉन-सीटीसी कंज्यूमर्स को इस स्कीम से जुड़ने और सीटीसी बनने के लिए 3 महीने का समय मिलेगा। इस दौरान उन्हें सिलेंडर सब्सिडाइज्ड रिटेल सेलिंग प्राइस पर ही मिलेगा। इसके बाद उन्हें 3 महीने का पार्किंग पीरियड भी मिलेगा और इस दौरान उन्हें एलपीजी सिलेंडर बिना सब्सिडी के मार्केट प्राइस पर ही लेना होगा।

पर्मानेंट एडवांस

हर सीटीसी कंज्यूमर को पहल के साथ जुड़ने पर वन-टाइम एडवांस मिलेगा। यह एडवांस वित्तीय वर्ष के लिए फिक्स रहेगा। कनेक्शन कटने पर ही यह एडवांस एडजस्ट किया जाएगा।

Saturday 6 December 2014

2014 youtube


गैजेट डेस्क। यूट्यूब इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट वीडियो सर्विस है। ये यूजर फ्रेंड्ली है और इस वेबसाइट पर यूजर्स के हिसाब से वीडियोज मिल ही जाते हैं।
यूट्यूब का इस्तेमाल वैसे तो आपने कई बार किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब वीडियोज के URL में जरा-सा फेरबदल कर कई काम किए जा सकते हैं।

http://compatativequestion.blogspot.com आपको आज बताने जा रहा है यूट्यूब वेबसाइट से जुड़ी कुछ खास ट्रिक्स के बारे में, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप।

1. ऐसे बिना किसी सॉफ्टवेयर के करें वीडियोज डाउनलोड-

यूट्यूब की मदद से आसानी से वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं,

यूट्यूब से MP3 फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती हैं। आपको सिर्फ URL में थोड़ा-सा फेरबदल करना होगा।

किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा। ध्यान रहे URL से http:// या https:// पहले हटा दिया हो।

ऊदाहरण-

www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA

ये वीडियो URL कुछ ऐसा बन जाएगा-

www.pwnyoutube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
=======================================================================================================================================================


करें MP3 डाउनलोड-

इसके बाद आप अपने मनपसंद फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें वीडियो से MP3 फाइल्स में भी इसी पेज से कन्वर्ट किया जा सकता है। वीडियो URL में PWN जोड़ने के बाद एक अलग साइट खुलेगी। इस साइट पर ऊपर के हिस्से में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन रहेंगे और निचले हिस्से में वीडियो को MP3 में बदलने के ऑप्शन रहेंगे (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है)।

MP3 में बदलने के लिए दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक को इस्तेमाल करना होगा। एक बार वीडियो कन्वर्ट हो जाए तो उसे अपने पीसी में डाउनलोड किया जा सकता है।
========================================================================================================================================================
3

वीडियो को करें रिपीट-

यूट्यूब URL में थोड़ा-सा फेरबदल करके आप अपने यूट्यूब वीडियो को कितनी भी बार रिपीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार यूट्यूब साइट पर नहीं जाना होगा। ये प्रोसेस अपने आप होगी। इसके लिए यूट्यूब वीडियो URL में "repeater" Youtube के बाद जोड़ना होगा।

जैसे-

youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA

ऐसा बन जाएगा-

youtuberepeater.com/watch?v=9yZDsep3IBA
========================================================================================================================================================
4

अगर वीडियो में रीजनल रिस्ट्रिक्शन हो तो-

कई बार ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जो किसी और देश से होस्ट किए गए हों। ये वीडियोज आपके एरिया के लिए रिस्ट्रिक्ट होते हैं। ऐसे में, ये अपने आप में बहुत कॉम्प्लिकेटेड होते हैं। इन वीडियोज के URL में भी फेरबदल करना पड़ेगा।

उदाहरण-

watch?v=IEIWdEDFlQY ये URL

ऐसा बन जाएगा-

/v/IEIWdEDFlQY
========================================================================================================================================================
5

अगर वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो तो-

अगर यूट्यूब का वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो, तो इसके लिए आप वीडियो का करंट टाइम URL नोट कर सकते हैं। अगर कोई खास टाइम है, तो यूट्यूब वीडियो का करंट टाइम URL आप किसी भी समय वीडियो पर राइट क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं, जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।

अगर ऐसा नहीं करना है या कुछ सेकंड बाद से वीडियो चलाना है तो-
ये URL-

www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA

कुछ ऐसा बन जाएगा-

https://www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA#t=86


Friday 7 November 2014

वस्तुनिष्ठ Objective

भारतीय प्रशासन कानपुर

भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
1747 ई. में 1748 ई. में 1749 ई. में 1847 ई. में
उत्तर : 1847 ई. में
भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?
इणिडयन काउनिसल एक्ट, 1892 काउनिसल एक्ट, 1909 गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919 गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935
उत्तर : गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919
शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था?
भारतीय विवाह व्यवस्था भारतीय साहित्य भारतीय अर्थव्यवस्था
उत्तर :भारतीय विवाह व्यवस्था
संवैधानिक सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई ?
मांउटबेटन योजना क्रिप्स प्रस्ताव कैबिनेट मिशन योजना इनमें से कोई नहीं
उत्तर कैबिनेट मिशन योजना
‘पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
चौधरी रहमत अली सर सैदय अहमद मोहम्मद इकबाल मोहम्मद अली जिन्ना ;
उत्तर : चौधरी रहमत अली
अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
7 4 9 5
उत्तर : 9
बंगाल के प्रथम पीढ़ी के अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ा?
विलियम डेरोजियो ( विलियम कैरे राजा राममोहन राय केशवचन्द्र सेन
उत्तर : राजा राममोहन राय
सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
नारायण गुरु ( डा. भीमराव अम्बेडकर ज्योतिबा फुले बी. आर. शिन्दे
उत्तर : ज्योतिबा फुले
राजा राममोहन राय की मृत्यु के बाद ब्रह्रा समाज को किसने पुनर्जीवित किया?
रवीन्द्रनाथ टैगोर ताराचन्द चक्रवर्ती देवेन्द्रनाथ टैगोर दयानन्द सरस्वती
उत्तर : देवेन्द्रनाथ टैगोर
भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ सर्वप्रथम किसने किया?
लार्ड मैकाले विलियम बेंटिंक लार्ड कार्नवालिस वारेन हेसिंटग्ज
उत्तर : लार्ड मैकाले
1857 की क्रानित में बेगम हजरत महल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था?
दिल्ली इलाहाबाद लखनऊ
उत्तर : इलाहाबाद
सन 1750 ई. में सर्वप्रथम अशोक स्तम्भ का पता किसने लगाया था?
विलियम जोन्स जेम्स प्रिंसेप टेफेन्थैलर अलेक्जेण्डर कनिंघम
उत्तर :टेफेन्थैलर
विश्व का सबसे बड़ा कछुआ की उम्र कितनी है ? उत्तर = उम्र: 529 साल (अमेज़न नदी में पाया जाता है )

भारत मे कृषि

1. भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर खेती होती है ?
►- 51 प्रतिशत

2. भारत में कितने प्रतिशत भाग पर चारागाह है ?
उत्तर 4 प्रतिशत

3. वन से भरी भूमि का प्रतिशत कितना है ?
उत्तर - 21 प्रतिशत

4. बंजर भूमि तथा बिना उपयोग की भूमि का प्रतिशत भारत में कितना है ?
उत्तर - 24 प्रतिशत

5. नकदी फसल किसे कहते हैं ?
उत्तर - वह फसल जो व्यापार के उद्देश्य से किसानों द्वारा की जाती है । जैसे- कपास, गन्ना, तंबाकू, जूट इत्यादि ।

6. रबी की फसल किसे कहते हैं ?
उत्तर - यह फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है । मार्च-अप्रैल में काटी जाती है । जैसे- गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू, राई इत्यादि ।

7. खरीफ की फसल किसे कहते हैं ?
उत्तर - यह फसल जून-जुलाई में बोई जाती है और नवंबर-दिसंबर में काट ली जाती है । जैसे- धान, गन्ना, तिलहन, कपास, मक्का, तिल, ज्वार, बाजरा इत्यादि ।

8. जायद फसल का क्या अर्थ है ?
उत्तर - यह मई-जून में बोई जाती है और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती है । जैसे- राई, उड़द, मूंग, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा इत्यादि ।

9. झूम खेती क्या है ?
उत्तर - इसमें जंगलों को काटकर भूमि साफ की जाती है । इसके बाद इस भूमि पर खेती की जाती है । कुछ दिनों बाद भूमि की उर्वरता समाप्त हो जानने पर यह भूमि छोड़ दी जाती है । इस तरह की खेती पूर्वोत्तर के राज्यों में की जाती है ।

10. देश में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर गेहूं की खेती की जाती है ?
उत्तर - 15 प्रतिशत

11. हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ?
उत्तर - चावल और गेहूं ।

12. भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय किन्हें जाता है ?
उत्तर - डॉ. एम एस स्वामीनाथन

13. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर - 1967-1968 ई. ।

14. तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब हुई ?
उत्तर - 1986 ई.

15. भारत यूरिया के मामले में कितना आत्मनिर्भर है ?
उत्तर - 100 प्रतिशत

16. किस उर्वरक का भारत पूरी तरह आयात करता है ?
उत्तर - पोटाशियम

17. केसर का एकमात्र उत्पादक राज्य कौन है ?
उत्तर - जम्मू-कश्मीर

18. भारत में सबसे अधिक रेशम कहां पैदा होता है ?
उत्तर - कर्नाटक

19. प्राकृतिक रबड़ में भारत का कौन-सा अव्वल है ?
उत्तर - केरल (विश्व में चौथा स्थान)

20. नासिक किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - अंगूर

21. काफी के उत्पादन के लिए भारत में कौन-सी जगह प्रसिद्ध है ?
उत्तर - कुर्ग (नीलगिरी की पहाड़ी)

22. राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
उत्तर - नागपुर

23. सबसे अधिक तंबाकू उत्पादित करने वाले राज्य कौन-से हैं ?
उत्तर - आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु

24. विश्व में किसके उत्पादन में भारत का स्थान पहला है ?
उत्तर - आम, चीकू, खट्टा नींबू, केला, नारियल, काली मिर्च, अदरक, हल्दी ।

25. सब्जियों और फलों के उत्पादने में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?
उत्तर - भारत (पहला स्थान चीन का है।)

26. विश्व में चावल के उत्पादन में चीन के बाद किस देश का स्थान है ?
उत्तर - भारत

Tuesday 26 August 2014

Minister of State (Independent Charge) 2014 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभारी)



राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभारी)
जनरल (सेवानिव्रत्त) वी.के.सिंग पूर्वोत्तर क्षेत्रो का विकास (स्वतंत्र प्रभार) विदेश मंत्रालय, प्रवासी भारतीय मामलो का मंत्रालय
इन्द्रजीत सिंह राव नियोजन (स्वतंत्र प्रभार) सांखियकी व कार्यक्रम क्रियांवयन (स्वतंत्र प्रभार) ,रक्षा
संतोष कुमार गंगवार कपडा (स्वतंत्र प्रभार),संसदीय कार्य मंत्रालय,जल संसाधन,नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन
श्रीपद येसो नाइक संस्क्रति (स्वतंत्र प्रभार),पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार)
धर्मेद्र प्रधान पेट्टोलिया व प्राक्रतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार)
सर्वोनन्द सोनोवाल कौशल विकास, उघ्मशिलता युवा मामले व खेल (स्वतंत्र प्रभार)
प्रकाश जावडेकर सूचान व प्रसारण (स्वतंत्र प्रभार),पर्यावरण,वन एंव जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार),संसदीय मामले
पीयूष गोयल विधुत (स्वतंत्र प्रभार) कोयल (स्वतंत्र प्रभार),नवीन व नवीनीक्रत ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार),
जितेन्द्र सिंह विज्ञान व प्रौधोगिकी (स्वतंत्र प्रभार),भू-विज्ञान (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन, आणविक ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग,
निर्मला सीतारमन वाणिज्य और उधोग (स्वतंत्र प्रभार) वित्त, कार्पोरेट मामले

Monday 25 August 2014

Cabinet Union2014 केन्द्रीय मंत्रीमण्डल 2014




Untitled Document





-
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
नरेद्रमोदी प्रधानमंत्री कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन, आणविक ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग !अन्य महत्वपूर्ण नीतिगत विभागो और जिन म्ंत्रालयो को बंटवारा किसी म्ंत्री को फिलहाल नही किया गया है !
कैबिनेट मंत्री
राजनाथ सिंह ग्रह मंत्रालय
सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय, प्रवासी भारतीय मामलो का मंत्रालय
अरुण जेट्ली वित्त,कार्पोरेट मामले, रक्षा मंत्रालय
एम,वेकैया नायडू शहरी विकास,आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन, संसदीय कार्य मंत्रालय
नितिन गडकरी सडक परिवहन एंव राजमार्ग,जहाजरानी,ग्रामीण विकास, पंचायती राज,पेयजल व स्वच्छता
डी.वी.सदानन्द गौडा रेलमंत्रालय
उमा भारती जल संसाधान, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन
नजमा हेपतुल्ला अल्पसंख्यक मामलो का मंत्रालय
रामविलासा पासवान उपभोक्ता मामलो खाघ व सार्वजनिक वितरण
कलराज मिश्र सक्ष्म लधु और मध्यम उधोग
मेनका महिला और बाल विकास वितरण
अन्ंत कुमार रसायन और उर्वरक
रविशंकर प्रसाद संचार और सूचान प्रोधोगिकी कानून व न्याय
अशोक गजापति राजु पशुपति नागरिक उडयन
अनंत गीते भारी उधोग और सार्वजनिक उधम
हरसिमरत कौर बादल खाघ प्रसंस्करण उघोग
नरेन्द्र सिंह तोमर खनन, इस्पात,श्रम और रोजगार
जुएल उरांव जनजातीय मामले
राधा मोहन सिंह क्रषि
थावरंचद गहलोत सामाजिक न्याय व अधिकारिता
स्म्रति ईरानी
मानव संसाधन विकास
हर्षवर्ध्दन स्वास्थ्य व परिवार कल्याणा
Dharmendra yadav next 1 pagesराज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार)


Thursday 21 August 2014

Ama bajaṭa kē mukhya bindu 2014 आम बजट के मुख्य बिन्दु 2014





Untitled Document




आम बजट के मुख्य बिन्दु
1, व्यक्तिगत आयकर छूट की सीमा रु 2 लाख से बढ़ाकर रु 2.5लाख की गई !
2. वरिष्ठ नागरिको को रु 3 लाख तक की आय पर कर नही देना होगा! 2013 मे 2.5 लाख थी
उसे बढ़ाकर 2014 मे 3 लाख कर दि गई !जिस पर कर नही देना होगा
3,धारा 80 सी के तहत निवेश की सीमा रु 1लाख से बढ़ाकर रु 1.5 लाख की गई ! पीपीएफ मे निवेश की सीमा रु 1.00 लाख से बढ़ाकर रु1.5 लाख की गई !
4, छोटे उघमो को प्रोत्साहन के लिए बर्ष मे रु 25 करोड से अधिक के निवेश पर 15 प्रतिशत निवेश भत्ते का प्रस्ताव हे !
5, स्मार्ट सिटी के लिए रु7.060 करोड का आवंटना
6, धार्मिक शहरो के लिए 'प्रसाद' व विरासत वाले शहरो के लिए 'ह्र्दय' परियोजना का शुभारम्भ !
7, महिला एंव बाल विकास पर विशेष बल
8, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना शुरु करने का प्रस्ताव !
9,सरकरी सडक परिवह्न मे महिला सुरक्षा के लिए रु 50 करोड !
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


Monday 2 June 2014

भारत की सबसे लंबी ट्रेन




Untitled Document




दो KM लंबी है भारत की सबसे लंबी ट्रेन

 

महाराजा एक्सप्रेस की सवारी है सबसे शानदार

महाराजा एक्सप्रेस को भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में गिना जाता है। इस ट्रेन की सजावट शाही महल की तरह है, जिससे यात्रियों को राजाओं वाले ठाट-बाट का आनंद मिलता है। इस ट्रेन को अंतरराष्ट्रीय रेलवे ट्रेवलर सोसाइटी ने टॉप 25 ट्रेनों में रखा है। इसमें सात दिन की यात्रा का किराया 2,12,000 रुपए है और 23 डिब्बों में 84 यात्री सफर करते हैं।

रेल नेटवर्क के मामले में भारत का स्थान विश्व में चौथे स्थान पर आता है। 63,974 km तक फैले रेल मार्ग से प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं और करोड़ों टन सामान ढोया जाता है। लंबी दूरी तय करने के लिए आज रेलवे आम आदमी का सबसे बड़ा सहारा है। कोयला हो या चावल मालगाड़ियों की सहायता से आवश्यक सामान को कम खर्च में देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है। भारतीय रेल कई मामलों में बेहद खास है।

दिल्ली से मुंबई के बीच चलती है सबसे लंबी मालगाड़ी

दिल्ली से मुंबई के बीच 1397 किमी के सफर में ये किसी वीआईपी ट्रेन की तरह है। दो किमी लंबी मालगाड़ी। दो इंजन हैं और गार्ड के दो डिब्बे। जब चलती है तो अगले स्टेशन तक का ट्रैक खाली करवा लिया जाता है। रास्ते की ट्रेनें रोक दी जाती हैं। सिर्फ वडोदरा में एक स्टॉपेज है, जहां ड्राइवर और गार्ड बदले जाते हैं। वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ शरत चंदरयान कहते हैं कि दिसंबर में ट्रायल शुरू हुआ था, अब यह नियमित हो गई है। 

नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है सबसे तेज
नई दिल्ली से भोपाल के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है। फरीदाबाद से आगरा के बीच यह ट्रेन 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती है। यह गाड़ी 7 घंटे और 50 मिनट में 704 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लेती है। इसकी शुरुआत 1988 में की गई थी। शताब्दी के सभी कोच वातानुकूलित (AC) हैं
सबसे लंबा सफर तय करती है विवेक एक्सप्रेस
असम के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के लिए चलने वाली विवेक एक्सप्रेस 4273 की दूरी तय करती है। देश के पूर्वोत्तर छोर को दक्षिण छोर से मिलाने वाली यह ट्रेन सबसे लंबा सफर तक करती है।
वहीं, नागपुर से अजनी स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन सबसे कम दूरी तय करती है। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है। 
यह ट्रेन बिना रुके तय करती है सबसे लंबी दूरी
बीना रुके सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन त्रिवेंद्रम- ह. निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन वड़ोदरा से कोटा के बीच की 528 किलोमीटर की दूरी नॉन-स्टॉप तय करती है। मुंबई राजधानी एक्सप्रेस इस मामले में दूसरे नं. पर है। यह ट्रेन नई दिल्ली से कोटा के बीच कहीं नहीं रुकती है। 
सबसे अधिक स्टेशनों पर रुकती है यह ट्रेन
सबसे ज्यादा स्टेशनों पर रूकने वाली ट्रेन हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस है। यह ट्रेन 115 जगहों पर रुकती है। दूसरे नंबर पर दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस है जो 109 स्टेशनों पर रुकती है। इस सूची में तीसरे नं. पर जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस आती है, जो 99 स्टेशनों पर रुकती है।
यह ट्रेन है सबसे लेट-लतीफ
अपने देश में अगर कोई ट्रेन समय पर आ जाए तो यह एक आश्चर्य की बात होती है। लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में सबसे लेट-लतीफ ट्रेन की बात करें को गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस का नाम आता है। चार्ट के अनुसार इसे अपना सफर 65 घंटे और पांच मिनट में पूरा करना है, जबकि यह औसतन 10-12 घंटे लेट चलती है
 
 


Monday 3 March 2014


दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी है ?


उत्तर = केनो क्रिस्टल कोलंबिया। कई रंगों को खुद में समेटे ये दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी केनो क्रिस्टल है। कोलंबिया की इस नदी को 'रिवर ऑफ फाइव कलर्स' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि अलग-अलग हिस्सों में ये लाल, पीले, हरे, नीले और काले रंग में नजर आती है। रंगों का ये जादू उन फूलों की वजह से नजर आता है, जो नदी के अंदर गर्मी से लेकर बरसात तक खिलते हैं। नदी में पानी का स्तर घटते ही मैकरेनिया क्लेविग्रा नाम के पौधे निकल आते हैं, जो नदी को हल्के गुलाबी रंग से भर देते हैं। ये पौधे आधे पानी के अंदर और आधे पानी के बाहर रहते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग रंगों के निकले फूल और घास इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। नदी में बहुत सारी गुफाएं भी हैं। नदी के पास मौजूद पहाड़ियां 420 प्रजाति के पक्षियों, 10 प्रजातियों के जलचर समेत तमाम तरह के जीव-जन्तुओं का मनपसंद ठिकाना है। सौ किलोमीटर से भी कम लंबी और मुश्किल से बीस मीटर चौड़ी इस नदी को देखने का अनुभव अपने आप खास है, लेकिन इसे देखना इतना आसान भी नहीं। इसके लिए विलाविसेंसियो से लेकर ला मैकरेना तक हवाई सफर तय करना पड़ता है। इसके बाद जंगल में मौजूद इस नदी तक पहुंचने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ता है। ऐसा ही मुश्किल यात्रा कर पहुंचे नेचर फोटोग्राफर ओलिवर ग्रुनवाल्ड ने केनो क्रिस्टल नदी की कुछ बेहतरीन तस्वीरें खींची हैं।

Sunday 19 January 2014

Shootcut Key Computer


Notpad shootcut key
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड Microsoft Word
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल shortcut keys
F1 एक्सेल की हेल्प विणेडो अथवा ऑफिस असीसटेट को प्रदर्शित करने हेतु !/
F2 चयनित सेल को एडिट मोड मे लांबे हेतु !
F3 सेल के परिभाषित नाम को फार्मुल मे जोड्ने हेतु पेस्ट डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है
F5 गो - टु डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने हेतु !
F7 स्पेलिग चेकर प्रदर्शित करने हेतु !
F10 मेन्यू बार को सक्रिय अथवा असक्रिय करने हेतु !
F11 चयनित रेज से चार्ट बानकर एक नई शीट पर प्रदर्शित करने हेतु !
शिफ्ट के साथ फंक्श्न कुजिया
Shift + f2 सेल कमेंट जोड्ने अथवा बदलेन हेतु !
Shift + f3 फंक्श्न डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने हेतु !
Shift + f5 फाइल डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने हेतु
Shift + f10 चयनित ऑब्जेक्ट का शार्ट्क़ट मेन्यू प्रदर्स्झित करने हेतु !
Shift + f11 चयनित वर्कशीट के आगे नई वर्कशीट जोड्ने हेतु !
Shift + f12 वर्कबुक को सेव करने हेतु ! यदि वर्कबुक नई कै तो Save As का डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित हो जाता है !
Ctrl के साथ फंक्शन कुंजिया :
Ctrl+F3 नाम परिभाषित करने के डायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने हेतु !
Ctrl+F4 चयनित वर्कबुक को बन्द करने हेतु !
Ctrl+F5 चयनित वर्कबुक की विंन्डो को यथास्थिति मे लाने हेतु !
Ctrl+F6 अगली खुली हुई वर्कबुक पर जाने हेतु !
Ctrl+F7 मूव विंन्डो निर्देश को सक्रीय करने हेतु !
Ctrl+F8 रिसाइज विण्डो निर्देश को सक्रीय करने हेतु !
Ctrl+F9 चयनित वर्कबुक को मिनिमाइस करने हेतु !
Ctrl+F10 चयनित वर्कबुक को मैक्सिमाइस करने हेतु !
Ctrl+F12 फाइल ओपनडायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने हेतु !
Ctrl के साथ अल्फान्यूमेरिक कुंजिया :
Ctrl+ N : नई वर्कबुक खोलने हेतु !
Ctrl+O पुर्व मे संग्रहित वर्कबुक खोलने हेतु !
Ctrl+S चयनित वर्कबुक को संग्रहित करने हेतु !
Ctrl+P चयनित वर्कबुक को प्रिंट करने हेतु !
Ctrl+W चयनित वर्कबुक को संग्रहित कर बन्द करने हेतु !
Ctrl+Z अंतिम क्रिया के प्रभाव को खत्म करने हेतु !
Ctrl+Y अंतिम क्रिया को पुन: करने हेतु !
Ctrl+X चयनित डाटा कट करने हेतु !
Ctrl+C चयनित डाटा की कॉपी करने हेतु !
Ctrl+V क्लिप बोर्ड से डाटा को पेस्ट करने हेतु !
Ctrl+B चयनित डाटा को बोल्ड अथवा सामान्य करने हेतु !
Ctrl+I चयनित डाटा को इटेलिक अथवा सामान्य करने हेतु !
Ctrl+U चयनित डाटा को अंडरलाइन अथवा सामान्य करने हेतु !
Ctrl+F फाइन्ड डायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने हेतु !
Ctrl+H रिप्लेस डायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने हेतु !
Ctrl+K चयनित डाटा पर हाईपरलिंक बानने हेतु !
Ctrl+A वर्कशीट की समस्त सेलो का चयन करने हेतु !
Ctrl+0 चयनित कॉलमो को छुपाने हेतु !
Ctrl+1 फार्मेट सेल डायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने हेतु !
Ctrl+2 चयनित डाटा को बोल्ड अथवा सामान्य करने हेतु !
Ctrl+3 चयनित डाटा को इटेलिक अथवा सामान्य करने हेतु !
Ctrl+4 चयनित डाटा को अंडरलाइन अथवा सामान्य करने हेतु !
Ctrl+9 चयनित रो को छुपाने हेतु !
Ctrl+Shift+0 कॉलमि को पुन:प्रदर्शित करने हेतु !
Ctrl+Shift+9 चयनित छुपे हुए रो को पुन: प्रदर्शित करने हेतु !
Alt+F4 खुली हुई समस्त वर्कबुक को बन्द कर एक्सेल से बाहर आने हेतु !
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 Next

Saturday 18 January 2014

भारत रतन पुरस्कार विजेता नाम तथा वर्ष

भारत रतन पुरस्कार विजेता नाम तथा वर्ष
Q.1. वराहगिरी श्री वेंकट गिरि को मिला ? उतर = वर्ष1975
Q.1.श्री कुमारस्वामी कामराज को मिला ? उतर = वर्ष 1976
Q.2.मदर टेरेसा (एग्नेस गोंक्स्हा टेरेसा को मिला ? उतर= वर्ष 1980
Q.3.श्री आचार्य विनोबा भावे को मिला ? उतर वर्ष 1983
Q.4. खान अब्दुल गफ्फार खान को मिला ? उतर = वर्ष 1987
Q.5.सिल्विया मरुदुर श्री रामचंद्रन को मिला ? उतर= वर्ष 1988
Q.6. डॉ. रोलिह्लाहला नेल्सन मंडेला को मिला ? उतर= वर्ष 1990
Q.7. भीमराव रामजी अम्बेडकर को मिला ? उतर= वर्ष 1990
Q.8.सरदार वल्लभभाई पटेल को मिला ? उतर= वर्ष 1991
Q.9. श्री राजीव गांधी को मिला ? उतर= वर्ष 1991)
Q.10.श्री मोरारजी देसाई रंछोदजी को मिला ? उतर= वर्ष 1991
.Q.11. श्री सत्यजीत रे को मिला ? उतर= वर्ष 1992
Q.12. श्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को मिला ? उतर= वर्ष 1992
Q.13.श्री जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा को मिला ? उतर= वर्ष 1992
Q.14.गुलजारी श्री लाल नंदा को मिला ? उतर= वर्ष 1997
Q.15.श्रीमती. अरुणा आसाप अली को मिला ? उतर= वर्ष 1997
Q.16. (डॉ.) श्री पार्क अवुल जैनुलब्दीन अब्दुल कलाम को मिला ? उतर= वर्ष 1997
Q.17.श्रीमती शंमुखावादिवु सुब्बुलक्ष्मी मदुरै को मिला ? उतर= वर्ष 1998
Q.18.श्री चिदम्बरम ने एस को मिला ? उतर= वर्ष 1998
Q.19.पंडित रविशंकर को मिला ? उतर= वर्ष 1999
Q.20.लोकनायक जयप्रकाश नारायण को मिला ? उतर= वर्ष 1999
Q.21.लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई को मिला ? उतर= वर्ष 1999
Q.22. प्रोफेस्सर अमर्त्य सेन को मिला ? उतर= वर्ष 1999
Q.22. उस्ताद बिस्मिल्ला खान को मिला ? उतर= वर्ष 2001
Q.23.कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर को मिला ? उतर= वर्ष 2001
Q.24.पंडित भीमसेन जोशी को मिला ? उतर= वर्ष 2008

Tuesday 14 January 2014

Tally Shortcut Key
F1 Gateway of Tally पर F1 का Use जो Companyपहले से बनी है, उसे Select करने के लिये किया जाता है !
Alt+F1 Gateway of Tally पर Alt+F1 का Use Current Company कि Shut करने के लिये किया जाता है !
F2 Gateway of Tally पर F2 का USe Vaucher की Date Change केरने के लिये किया जाता है !
Alt+F2 Alt+F2 का USe ate Duration change करने के लिये किया जाता है !
F3 Gateway of Tally पर F3 का Use जो Company's हमने Open की है , उनमे से ही किसी एक पर Work करने के लिये किया जाता है !
F4 Accounting Voucter मे F4 का Use Contra की Entry करने के लिये किया जाता है !
F5 Accounting Voucter मे F5 का Use Paymentकी Entry करने के लिये किया जाता है !
F6 Accounting Voucter मे F6 का USe Receipat की Entry करने के लिये किया जाता है !
F7 Accounting Voucter मे F7 का USe Journal की Entry करने के लिये किया जाता है !इसमे हम Cash Transaction की Entry नही कर सकते है !
F8 Accounting Voucter मेF8 का USe SAles की Entry करने के लिये किया जाता है !
F9 Accounting Voucter मे F9 का USe Purchase की Entry करने के लिये किया जाता है !
Ctrl+F8 Ctrl+F8 का USe Accounting Voucter मे Credit Note की Entry करने के लिये किया जाता है !
Ctrl+F9 Ctrl+F9 का USe Accounting Voucter मे Debit Noteकी Entry करने के लिये किया जाता है !
F10 F10,Accounting Voucter मे F10,का Use Journalकी करने के लिये किया जाता है !
Ctrl+F10 F10,Accounting Voucter मे Ctrl+F10 का Use memorandum की Entry करने के लिये किया जाता है !
F11 F11, का Use Company operations Alleationकी Windowपर जाने के लिया किया जाता है
F12 F12 का Use Accounting Voucter की Window पर जाने के लिया किया जाता है !
Ctrl+A Acceptकी
Ctrl+Q Quit se बाहर निकलने के लिये !
Ctrl+V Format Change करने की
Ctrl+C New Creation के लिये

Friday 10 January 2014

Ta

yadavraj
Tally Schortcut Key Click link
Tally open करने पर एक Menu Open होग जिसमे 3 Option दिखाई देते है !
1. Create Company:-
इसके उपयोग से हम नई कंपनी बना सकते है !
2. Select Company:-
इसके उपयोग से हम पुरानी बनी कंपनी को ओपन करके देख सकते है , और उसमे काम भी कर सकते है !
3.Quit :-
इसके उपयोग से हम Tally Accounting से बार आ सकते है Company Create! करने के बाद असली स्क्रीन आपके सामने दिखाई देगी जो Gateway Of Tally के नाम से हिगी इसमे निमन Option दिखाई देंगे
Gateway Of Tally
Account Information
1. AccountInformation:-
इस Option से हम एक-एक करके देखेगे इसमे पहला Option हैAccountInformation है जिसके व्दार Group And Accounting को खोलता है इसमे देखना, परिवर्तन करना आदी कार्य किए जाते है AccountInformation पर Click करते ही तीन Option दिखाई पड्ते है
A.Group:- Create:-
(बनाने के लिए )
B.Ledger:- Ledger Create:-
करने के लिए
C.Quiet:- Account Information:-
से बाहर आने के लिए इसमे प्रथम मेनु के व्दारा Group Open किए जाते है, इन ग्रुप मे से मुख्य ग्रुप को नीचे दिखाया गया है इसमे Total 30 Main Group होते है जो लेजर मे खुलते है !
Group Handडाला जाता है जिसे हम Ledger Creation Screen मे Underरुप मे देखेगे ! इस Under के स्थान पर इन Group मे से किसी एक को डाला जाता है जिसकि भी खातो के Nature के आधार पर जरुरत हो !
1.Bank Account:-
यह Under Had तब डाला जाता है जब किसी बैंक मे खाता खोला जाता है !
2. Bank Over Draf :-
बैंक अपने ग्राहको को चालू खाते पर एसी सुविधा देता है कि आवश्यकता पडने पर वे जमा रकम से अधिक रकम निकाल सके बैंक से निकाल्री गई अधिक रकम को ही बैंक अधिविकर्ष Bank Over Draf कहते है !
एक स्थिती मे Cash Book DK Balance Cr. कि जगह Dr. और Pass Book का BalanceDr. कि जगह Cr, हो जाया करता है !
आशय- व्यापारी को बैंक से लेना नही होता, बैंक को व्यापारी को देना होता है -
3.Bank Overdreft Cash Credit (Occ):-
:- बैंक हर किसी को Over Draft की Facility नही देती है, लेकिन यदि ग्राहक अपनी कोई संपत्ति गिरवी रखता है तो बैंक उसे Occ की सुविधा देता है यदि ग्राहक बैंक को भुगतान नही करती है तो बैंक उसकि संपत्ति जब्त करके पैसा वसूल सकती है !
4. Branch/Division
:- एक ही कंपनी कि एक ही जगह मे अलग - अलग शाखाए है तो दुसरी शाखाओ ला खाता इसमे Include करते समय Under Had Branch/Division मे रखेगे !
5. Cash In Hand :-
जो Cash Business से Related हो वो Cash In Hand Ds Under होगी !
- जैसे:-Cash In Sales, Cash In Branch, Petty Cash Book
6. Current Assets:- जिसका Balance एक साल मे (Book Under)बदलता रकता है , एसी संपत्ति को Current Asset के Under मे रखते है!<> जैसे- Debtors, Bill Receivable etc,
Fixed Assets:-
ऐसी संपत्ति जिसका पुस्तकीय मुल्य बहुत समय बाद बदलता है, वे सभी संपत्ति Under Fixed Asset मे रखेगे!
जैसे:- Land And Bilding, Plant And Machinery,Furniture etc, जैस
8. Deposit Asset:-
इसमे बैंक मे जमा किए गए रुपय आएगे किसा व्यक्ति संस्था के पास जमा रोकस उसके Under Had आएगे!
9. Deposit Liabilities:-
जब किसी कि जमा पुंजी हमारे पास जमा हो और वह हमे चुकाना या देना है , तब यह जमा दायित्व मे आऐगी !
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

tally 1

10.Current Liabilitied:-
दायित्व का आश्य है, वह दायित्व जो है, चुकाने है चालु दायित्व का अर्थ है, वह दायित्व हो हमे व्यापार चलाने दो साथ - साथ चुकानी है! जैसे- चालु वर्ष मे हमने किसी से उधार माल खरीदा तो हमे उस माल के लेनदार को भुगतान करना पड्ताहै, उसी चालु वर्ष मे इसलिए यहा पर लेसदार हमारी चालु दायित्व होंगे!
11.- Direct Exp (प्रत्यक्ष व्यय):-
. माल से संबन्धीत सारे व्यय जिससे क्रय मुल्य मे वृघ्दी होती है, प्रत्यक्ष व्यय होते है ! व्यापार खाते मे वे व्यय भी डेबिट पक्ष मे लिखे जाते है जिसका क्रय से सीधा संबन्ध होता है इस प्रकार के व्यय माल तैयार करने मे अपना माल मंगाने के समय होते है, इससे माल के क्रय मुल्य लागत मुल्य मे वृध्दी होती है !
जैसे:- fright And Carriage Inword, Wages, Duties And Tax, Insurance, Factory Exp, Manufacturing Exp, Etc
12.- Direct Income:-
Income For Job Work Contractपर कार्य करने पर जो आय होगी वह प्रत्यक्ष आय होगी !
13. Indirect Exp:-
जो खर्चे उत्पादन या माल से संबंधीत नही होते है, उनके खाते खोलते समय Group Leval, Indirect Exp,मे रखेगे !
जैसे:- & Telephone Bill Advertisement, Legal Exp, Intrest, Discount Electric Charge Etc,
14. Duties And Taxes:-
व्यापार करते समय क्रय या विक्रय से संबन्धित कुछ वनजपमे और सरकार के व्दारा चार्ज कि जाती है इस प्रकार कर या वनजपमे से संबन्धित खाते बनाते समय उसे Under Had Duties & Taxes मे रखेगे !
जैसे:- Sales Tax, Income Tax, Custom Duty, Import Duty, Export, Duty Etc;
15. Investment(विनियोग:-)
16.Loan & Advance:-
जिन पार्टियो से रिण प्राप्त अथवा सामग्री खरीदने से संबन्धित रुपया अग्रिम द्रेती है उन पार्टिय्तो के खातो मे Under Had Loan& Advance; मे डाला जाता है ब्याज पर दिया गय पैसा ऋण मे और अग्रिम दिया गया पैसा जिसकी सेवाए नही दी इअई है !
17.Loan Liabilities:-
ब्याज पर लिखे गए पैसो का लेखा रखेगे और उसे Under Had Loan& Liability रखेगे !मे
18.Misc.Exp:-
एक ऐसा पैसा जो नोकरी या ठेके से पैसा मिलना है खाते को Under Had Misc. Exp, मे रखेगे !
19. Provision:-
किसी भी बडी संपत्ति को खरीदने के लिए बनाया गया संचय Under Had Provision मे आएगा (आंतरिक वस्तुओ के लिए)
20. Reserve And Surplus:-
BAD dEBTS, rESERVE fOR ,Doubtful Debts, Short Itomm इन खातो की रकम कि पुर्ति करने के लिए बनाया जाता है, इसे Reserve And Surplus मे रखेगे !
21. Sales A/C:-
जो भी सामग्री या माल विक्रय किया जाता है , उसे माल का खाता खोलते समय विक्रय को Under Had Sales A/C मे रखेगे !
22. Sundry Debord:-
6 पार्टियो को उधार माल बेचा जाता है उन पार्टियो के खाते खोलेते समय Group Had Sundry Debtors मे डाला जाता है !
23. Purchase A/C:-
जो भी माल खरीदा जाता है उस सामाग्री का खाता खोलते समय क्रय को Under Had Purchase A/C मे रखेगे!
24. Sundry Creditors:-
जिन पार्टियो से उधार माल खरीदा जाता है उन पार्टियो के खते खोलते समय group Had Sundry Creditor डाला जाता है !
25. Secured Loan:- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से लिए गए ऋण को कि जमानत पर लिए गए हो उन्है Under Had Secursd Loan मे रखेगे ! जैसे - मकान अबनाने के लिए रजिस्ट्री रखकर लोन प्राप्त किया !
26. Unsecursd Loan:-
किसी भी दोस्त या रिश्तेदार से लिए गे लोन को खाते खोलते समय Group Had Unsecured Loan डाला जाता है!
27. Suspence A/C:-
एक पक्षीय अशुद्धी तथा तलपट मे अशुदधीयो के र्श जाने पर तलपट के दोनो पक्षो का योग नही मिलता ऐसा दशा मे तलपट के अंतर को एक नया खाता खोलकर उसमे डेबीट या क्रेडिट कर दिया जाता है, ऐसे खाते को Under Had Suspense A/C मे रखेगे !
2. Account Information:-
Alter से Change करने के लिए Multiple Stock Item! मे एक से ज्यादा Group Creat कर सकते है !
Unit Of Mesurment:-
इस बन्दु मे हम जिस वस्तु का व्यापार कर रहे है उस वस्तु कि इकाई दी जाती है जैसे कपडे का व्यापार कर रहे है तो कपडे मीटर मे आएग इस पर Enter करते ही एक Menu Open होग जिसमे Creat पर Enter करते ही नया Unit Creation Box Open होग जिसमे Type मेSnnple Symbol मे Mesurment Short Name आएग ! जैसे:-Meter का Met
3.Voucher Entry:-
इसमे व्यावार मे होने वाले लेद-देनो की प्रविष्टि कि जाती है , जिसे Transactionकहते है !
Import Of Data :-
इसमे डाटा को Import किया जाता है !
Balance Sheet:-
एक निश्चित तिथी को तैयार किया जाने वाला ऐसा विवरण पत्र है जिसमे एक और व्यवसाय कि पुंजी व दायित्वो को तथा दुसरी तरफ संपत्ति को एक निश्चित प्रारुप मे दिखाया जाता है !
Profit & Loss A/C
व्यापार खाते से तो व्यापार का सकल लाभ या वास्तविक लाभ ही ज्ञात किया जा सकता है, व्यापार मे होने वाले शुद्धी लाभ या हानि की जानकारी प्राप्त नहे हो सकती जिसे जानना व्यापारी के लिए अत्यत आवश्यक है शुद्धी लाभ या हानि क्र्र जानकारी प्राप्त करने के लिए जो खाता तैयार किया जाता है उसे लाभ - हानि खाता काहते है !!!1 इसे बनाने की आवश्यकता नही है !
Stock Summary:-
1, RECEIPT : F6
2,PAYMENT : F5
3, cONTRA:F4
4, JOURNAL : F7
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Wednesday 8 January 2014

Tall 2

Quit:-
Account Information :- से बाहर आने के लिए gateway Of Tally मे 2 Option Inventory Information उसे Enter करते है Inventory Information का Menu Open होग इससे माल से Reatrd कई Option मिलेग!
1. Stock Group:-

2,Stock Items:-
3. Godown:-
4. Voucher Type:-
5.Unit Of Mesure:-
6. Quit :-
1, Stock Group:-
इस पर Enter करते ही Stock Group मे Men Open हो जाएग Stock Groupमे हम जिस वस्तु का व्यापार कर रहे है वे आएगी !
जैसे:- Cloth Furniture Etc,इस पर Enter करते ही Menu Open जिससे Singal Group व Multiple Group Show होगे ! जिसम 2, Option Create , जिससे नया Stock Createकर सकते है,Display से बने Stock Group को देख सकती है और Alter से बने Group मे Change कर सकते है !
Group Multiple Stock एक से ज्यादा Stock Group Create करने के लिए
2. Stock Item:- इससे जिस वस्तु का व्यापार कर रहे है उस वस्तु के अलग - अलग Item Informationदी जाती है, जैसे:- Cotton Silk Etc,इस पर Enter करते ही एक Menu Open होग इसमे Create से ने Stock Item Creat करते के लिए Displayसे देखने के लिए और पीछे !
Ledger:-
Ledger:-प्रत्येक खाते का शेष अलग- अलग देखने के लिए Leager बनाया जाता है जब हम बहीखाते बनाते है तो पहले Jounal Enter करते है और बाद्मे Leager बनाते है, लेकिन Tally मे Jounal Entry करने के पहले Lesger जाता है, उसके Jounal Entry बाद कि जाती है !
Tally मे रोकड और लाभ- हानि खाता पहले से ही बना होता है Blls बनाने कि जरुरत नही होती है, इसके अलावा जितने भी सौदे होते है , उन सबका खाता बनाना पड्ता है जब Leagerहम बनाते है तो सबसे पहले उस Leager का नाम देते है इसके बाद वह् Leager जिस Group से संबन्धित होता है वह Under Group मे देते है !
जैसे:- क्रय खाते का Leager बनाएगे तो उसे क्रय खाते मे रखा जाएग !
Sales:- Sales A/C
Salary:- Indirect Etp: A/C Etc;
Voucher Tyep:-
Tally मे Voucher Type को भुगतान प्राप्ति का सबुत कहा जाता है यह इस बात का सबुत है कि भुगतान करना है या भुगतान बाकी करनी है
जैसे:- एक कंपनी मे 100 कर्मचारी कार्य करते है, उन कर्मचारी को Payment voucher करेगे !
कंपनी उन सभी को एक-एक Voucher देगी ये इस बात का सबुत है कि सभी कर्मचारीयो को देगे Meter का Met
Quit:- Inventory Information! से बाहर आने के लिए!
GATE WAY oF TALLYका 3. OPTION VOUCHER Entry है इस Option Esa Ransaction कि Entry करते है !
नोट:-1, माल चोरी चला जाए या आग लगने अथवा अन्य किसी कारण से नष्ट को जाए तो यह एक प्रकार कि व्यापारीक हानि है ऐस माल को क्रय खाते मे ही केडिट करने न कि विक्रय खाते मे क्योकी वस्तुत: बिक्री नही है बल्कि मात्रा मे एक प्रकार कि कमी है ! इसकि प्रविष्टि होगी:-
Loss By Fire A/C Dr,
Or
Loss By Theft A/C Dr.
To Purchase Cr.
2. माल दान देना :- जब व्यापारी अपना माल दान मे दे तो इसे भी विक्रय नही माना जाता बल्कि खरीदे गये माल के एक प्रकार कि कमी है इसकी प्रवष्टि होगी:-
Charity A/C Dr.
To Purchase A/C Cr.
3.Bad Debts:-
जब उधार बेचे गए माल के देनदार के दिवालिया हो जाने या आर्थिक स्थिति खराब हो जाने या अन्य किसी कारण से पूर्ण्ट अंशत: प्राप्ट नही हो पाता है ! तो इस प्रकार न वसूल हुई रकम अप्राप्य ऋण या डुबत ऋण कि श्रेणी मे आता है डुबत ऋण व्यापारी के लिए एक प्रकार कि हानि है इसकि प्रविष्टि होगी :- Bad Debt A/C Dr
Cash A/C Dr.
To Dedtors A/C
यदि किसी से हमे 1000/- लेना है और उसमे से कमे 800/- रु चुकाए व 200/- रु नही चुकाए तो 200/-रु डुबत खाते मे जाएगे :-
Payment करना है फिर कर्मचारी इस Voucher को रोकडिया को देगे वह Voucher पर हस्ताक्षर कर उन कर्मचारीयो को भुगतान का देगा इस तरह से अब Voucher इस बात का सबुत हो जाएगा कि इन कर्मचारीयो को भुगतान हो चुका है !
Tally 6 प्रकार के मुख्य Vouchaer उअपलबध कराता है !
1. Sales: F8
2. Purchase :F9
Dispatch To Cash Bank.
Address: BAnk Address And Order Detail,
Order Detail
Terms Of Payment - Cash , Bank-
Other Reference: Ram (Any Name )यहा पर जो भी ग्राहक माल को लाने लि जाने का काम करता है उसका नाम !
Despetch Detail:-
Despetch Through:- जहा से माल आ रहा है उसका नाम लिखेगे आदेश नंम्बर लिखेगे!
14. Mainitain Betch Wise Detail:-
यदि हम क्रय या विक्रय कि प्रविष्टि करते समय ठमजबी छ्वण देना चाहे तो हमे Maintain Betch Wise Detail पर Yes करना होग ! इसे Yes करने के बाद वह हमसे Manufacturing Date और Expire Date भी पूछ्ता है, जब हम क्रय और विकेअ कि प्रविष्टि करते है तो हमसे Manufacturing Date Our Expire Date पूछता है ! व बैचे नंम्बर भी पूछ्ता है अधिकतर इसका उपयोग खाने - पीने वस्तुओ व दवाईयो आदि मे होता है !
16, Maintain Multiple Godown
यदि हम एक या एक से ज्यादा गोडाउन रखना चाहते है तो हम पर करनी पडेग इसमे मे आएग! इससे हम कर सकते है ! जैसे- हमने भोपाल नाल से एक किया जिसे के मे दिया फिर हमने इन्दौर नाम से एक गोडौन बनाया जिसे के मे रखा अब यदि हमारे पास इन्दौर मे दो दोडाउन है तो हम उन्है मे करके रखेगे जिसका कि प्रविष्टि करते समय वह गोडाउन का नाम पुछेगा !
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10