Friday 7 November 2014

वस्तुनिष्ठ Objective

भारतीय प्रशासन कानपुर

भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
1747 ई. में 1748 ई. में 1749 ई. में 1847 ई. में
उत्तर : 1847 ई. में
भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?
इणिडयन काउनिसल एक्ट, 1892 काउनिसल एक्ट, 1909 गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919 गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935
उत्तर : गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919
शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था?
भारतीय विवाह व्यवस्था भारतीय साहित्य भारतीय अर्थव्यवस्था
उत्तर :भारतीय विवाह व्यवस्था
संवैधानिक सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई ?
मांउटबेटन योजना क्रिप्स प्रस्ताव कैबिनेट मिशन योजना इनमें से कोई नहीं
उत्तर कैबिनेट मिशन योजना
‘पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
चौधरी रहमत अली सर सैदय अहमद मोहम्मद इकबाल मोहम्मद अली जिन्ना ;
उत्तर : चौधरी रहमत अली
अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
7 4 9 5
उत्तर : 9
बंगाल के प्रथम पीढ़ी के अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ा?
विलियम डेरोजियो ( विलियम कैरे राजा राममोहन राय केशवचन्द्र सेन
उत्तर : राजा राममोहन राय
सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
नारायण गुरु ( डा. भीमराव अम्बेडकर ज्योतिबा फुले बी. आर. शिन्दे
उत्तर : ज्योतिबा फुले
राजा राममोहन राय की मृत्यु के बाद ब्रह्रा समाज को किसने पुनर्जीवित किया?
रवीन्द्रनाथ टैगोर ताराचन्द चक्रवर्ती देवेन्द्रनाथ टैगोर दयानन्द सरस्वती
उत्तर : देवेन्द्रनाथ टैगोर
भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ सर्वप्रथम किसने किया?
लार्ड मैकाले विलियम बेंटिंक लार्ड कार्नवालिस वारेन हेसिंटग्ज
उत्तर : लार्ड मैकाले
1857 की क्रानित में बेगम हजरत महल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था?
दिल्ली इलाहाबाद लखनऊ
उत्तर : इलाहाबाद
सन 1750 ई. में सर्वप्रथम अशोक स्तम्भ का पता किसने लगाया था?
विलियम जोन्स जेम्स प्रिंसेप टेफेन्थैलर अलेक्जेण्डर कनिंघम
उत्तर :टेफेन्थैलर
विश्व का सबसे बड़ा कछुआ की उम्र कितनी है ? उत्तर = उम्र: 529 साल (अमेज़न नदी में पाया जाता है )

भारत मे कृषि

1. भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर खेती होती है ?
►- 51 प्रतिशत

2. भारत में कितने प्रतिशत भाग पर चारागाह है ?
उत्तर 4 प्रतिशत

3. वन से भरी भूमि का प्रतिशत कितना है ?
उत्तर - 21 प्रतिशत

4. बंजर भूमि तथा बिना उपयोग की भूमि का प्रतिशत भारत में कितना है ?
उत्तर - 24 प्रतिशत

5. नकदी फसल किसे कहते हैं ?
उत्तर - वह फसल जो व्यापार के उद्देश्य से किसानों द्वारा की जाती है । जैसे- कपास, गन्ना, तंबाकू, जूट इत्यादि ।

6. रबी की फसल किसे कहते हैं ?
उत्तर - यह फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है । मार्च-अप्रैल में काटी जाती है । जैसे- गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू, राई इत्यादि ।

7. खरीफ की फसल किसे कहते हैं ?
उत्तर - यह फसल जून-जुलाई में बोई जाती है और नवंबर-दिसंबर में काट ली जाती है । जैसे- धान, गन्ना, तिलहन, कपास, मक्का, तिल, ज्वार, बाजरा इत्यादि ।

8. जायद फसल का क्या अर्थ है ?
उत्तर - यह मई-जून में बोई जाती है और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती है । जैसे- राई, उड़द, मूंग, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा इत्यादि ।

9. झूम खेती क्या है ?
उत्तर - इसमें जंगलों को काटकर भूमि साफ की जाती है । इसके बाद इस भूमि पर खेती की जाती है । कुछ दिनों बाद भूमि की उर्वरता समाप्त हो जानने पर यह भूमि छोड़ दी जाती है । इस तरह की खेती पूर्वोत्तर के राज्यों में की जाती है ।

10. देश में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर गेहूं की खेती की जाती है ?
उत्तर - 15 प्रतिशत

11. हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ?
उत्तर - चावल और गेहूं ।

12. भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय किन्हें जाता है ?
उत्तर - डॉ. एम एस स्वामीनाथन

13. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर - 1967-1968 ई. ।

14. तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब हुई ?
उत्तर - 1986 ई.

15. भारत यूरिया के मामले में कितना आत्मनिर्भर है ?
उत्तर - 100 प्रतिशत

16. किस उर्वरक का भारत पूरी तरह आयात करता है ?
उत्तर - पोटाशियम

17. केसर का एकमात्र उत्पादक राज्य कौन है ?
उत्तर - जम्मू-कश्मीर

18. भारत में सबसे अधिक रेशम कहां पैदा होता है ?
उत्तर - कर्नाटक

19. प्राकृतिक रबड़ में भारत का कौन-सा अव्वल है ?
उत्तर - केरल (विश्व में चौथा स्थान)

20. नासिक किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - अंगूर

21. काफी के उत्पादन के लिए भारत में कौन-सी जगह प्रसिद्ध है ?
उत्तर - कुर्ग (नीलगिरी की पहाड़ी)

22. राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
उत्तर - नागपुर

23. सबसे अधिक तंबाकू उत्पादित करने वाले राज्य कौन-से हैं ?
उत्तर - आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु

24. विश्व में किसके उत्पादन में भारत का स्थान पहला है ?
उत्तर - आम, चीकू, खट्टा नींबू, केला, नारियल, काली मिर्च, अदरक, हल्दी ।

25. सब्जियों और फलों के उत्पादने में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?
उत्तर - भारत (पहला स्थान चीन का है।)

26. विश्व में चावल के उत्पादन में चीन के बाद किस देश का स्थान है ?
उत्तर - भारत