Wednesday 31 December 2014

दुनिया में और भी हैं ताजमहल

दुनिया में और भी हैं ताजमहल.
1

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में यूपी के आगरा में ताजमहल का निर्माण करवाया. यह इमारत दुनिया के आश्चर्यों में शुमार है, जबकि इसे समय के साथ प्रेम का प्रतीक भी माना जाने लगा. दुनियाभर से लोग ताज का दीदार करने आगरा आते हैं. लेकिन इन सब के बीच दुनियाभर में ताजमहल की नकल कर कई अन्य इमारतें भी बनाई गईं. खास बात यह है कि ताज की इन नकलों का निर्माण अरब देशों से लेकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर भी हुआ है.
2
अगर आप इसे आगरे का ताजमल समझ रहे हैं तो जरा ठहरिए और गौर से देखि‍ए. असल में यह तस्वीर ताजमहल की 'कॉपी कैट' है. यह औरंगाबाद स्थि‍त बीवी का मकबरा है. इसे 'मिनी ताज' भी कहते हैं.
3
दुबई में अरबों डॉलर की लागत से ताज अरेबिया का निर्माण करवाया जा रहा है. हालांकि यह अभी बनकर तैयार नहीं है, लेकिन संभव है कि 2016 तक इसे खोल दिया जाए. हालांकि मूल ताजमहल से इतर इसे एक वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर बनाया जा रहा है. इसे 'क्राउन ऑफ अरेबिया' का भी नाम दिया गया है.
4
कैलिफोर्निया की इस हाउसबोट को ताजमहल की शक्ल दी गई है. इसका निर्माण 70 के दशक में बिल हार्लन ने करवाया था. बताया जाता है कि बिल अपनी भारत यात्रा के दौरान ताजमल से खूब प्रभावित हुए थे, जिसके बाद उन्होंने उस समय करीब दो मिलियन डॉलर की लागत से इस ताजमहल हाउसबोट का निर्माण करवाया था
5
अटलांटिक सिटी, न्यूजर्सी की मशहूर इमारत ट्रम्प ताजमहल में भी भारत के ताजमहल की छवि दिखाई देती है. ताजमहल की तर्ज पर निर्मित यह एक कैसिनो और होटल है.
6
एक शहंशाह ने दौलत का सहारा लेकर हम गरीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मजाक...' साहिर लुधियानवी का शेर खूब चर्चित रहा है, लेकिन बुलंदशहर के एक मजदूर ने अपनी पत्नी की याद में अपनी गरीबी से ऊपर उठकर ताजमल की नकल बनाने का प्रयास किया है. हालांकि पैसों की कमी के कारण यह अभी पूरा नहीं बन पाया है, लेकिन दुनिया में एक और ताजमहल के रूप में इसकी गिनती जरूर होने लगी है.
7
मलेशिया के इपोह में स्थानीय रेलवे स्टेशन को वहां के लोग ताजमल ऑफ इपोह पुकारते हैं. इसके पीछे उनका तर्क यह है कि यह भारत के ताजमहल की तरह उजले पत्थर से बना है और इसका मुख्य गुंबद ताजमल की तर्ज पर बनाया गया है.
8
विदेशी समाचार पत्र 'द गार्जियन' की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश में एक फिल्म निर्माता ने ताजमहल की नकल बनवाई है. इसके पीछे उनका उद्देश्य टूरिस्टों को आकर्षित करना है. स्थानीय लोग इस इमारत को बांग्लादेश का ताजमहल पुकारते हैं.

Tuesday 30 December 2014

एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का नोट कितने में छपता है।


नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में बंद हो चुका एक रुपए का नोट नए साल से फिर से आपकी जेब में होगा। केंद्र सरकार दोबारा इसकी छपाई शुरू करने जा रही है। 1 जनवरी 2015 से इसकी छपाई फिर से शुरू होगी। करीब 20 साल पहले एक रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी। वित्त मंत्रालय द्वारा कॉयनेज एक्ट 2011 में बदलाव के बाद फिर से एक रुपए का नोट छापने जा रही है। जानकारों के अनुसार कम मूल्‍य की राशि के नोट को छापने में सरकार को अधिक खर्च करना पड़ता है इसलिए छोटी राशि के नोटों का छपना बंद हो गया था।

हम आपको इस पैकेज के जरिए बता रहे हैं कि एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का नोट कितने में छपता है।

कितने में छपता है एक रुपए नोट

1 रुपए का नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 350 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 400 रुपए

1 रुपए का नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.35 पैसे
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.40 पैसे

जानिए क्यों बंद हुई थी छपाई

सिक्के आने से बंद हुई थी एक रुपए की छपाई

एक, दो व पांच रुपए के सिक्कों के चलन में आने के बाद सरकार ने इनके नोटों की छपाई को बंद कर दिया था। एक रुपए के नोट की छपाई नवंबर 1994 में बंद की गई थी। वहीं, दो रुपए के नोट की छपाई फरवरी 1995 में और पांच रुपए के नोट की छपाई नवंबर 1995 में बंद की गई थी। हालांकि, पांच रुपए के नोट को सरकार ने बाद में दोबारा छापना शुरू कर दिया था। अब सरकार ने एक रुपए के नोट की छपाई भी शुरू करने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय ने इसकी गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है।

मुद्रण कारखाने में छपेगा एक रुपए का नोट

पहले की तरह इस बार भी एक रुपए के नोट की छपाई रिजर्व बैंक के मिंट के बजाय भारत सरकार के मुद्रण कारखाने में ही होगी। नया नोट मौजूदा वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर से जारी किया जाएगा।

पहले से बड़ा होगा आकार

एक रुपए के नोट का आकार पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा। इसका आकार 9.7 गुणा 6.3 सेंटीमीटर का होगा और इसके शीर्ष पर भारत सरकार लिखा नजर आएगा। नोट पर मल्टीटोनल वाटर मार्क में बिना सत्यमेव जयते शब्दों के अशोक की लाट अंकित होगी। मध्य भाग में सामान्य तौर पर न दिखने वाली संख्या '1' प्रकाशित होगी। नोट के दाईं तरफ 'भारत' शब्द अंकित होगा।

गुलाबी और हरे रंग का होगा मिश्रण

सूत्रों की मानें तो इस बार छपने वाले एक रुपए के करेंसी नोट का अगला हिस्सा गुलाबी और हरे रंग के मिश्रण में होगा। हिंदी व अंग्रेजी भाषा में वित्त सचिव के हस्ताक्षरों के साथ 'भारत सरकार' शब्द और रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ नए एक रुपए के सिक्के की छवि भी नजर आएगी। नोट के निचले हिस्से में दाईं ओर नोट का नंबर होगा।

नोटः एक रुपए के नोट की छपाई बैंकर के अनुसार, 0.35 से 0.40 पैसे प्रति नोट पड़ती है।

**********************************************************************************************************************
10 रुपए का नोट कितने में छपता है

10 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 660 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 946 रुपए

10 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.66 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.94 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 20 रुपए का नोट

20 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 940 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1160 रुपए

20 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.94 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1.16 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 50 रुपए का नोट

50 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1635 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 946 रुपए

50 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1.63 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.94 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 100 रुपए नोट

100 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1200 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1408 रुपए

100 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1.20 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1.40 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 500 का नोट

500 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2450 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 2530 रुपए

500 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2.45 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 2.53 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 1000 हजार का नोट

1000 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2670 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 3159 रुपए

1000 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2.67 रुपए

**********************************************************************************************************************

Sunday 28 December 2014

LPG मोबाइल से पता करें, आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा है या नहीं

एक जनवरी से एलपीजी की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसके तहत अब तक 10 करोड़ आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा मनरेगा, पीडीएस, स्कॉलरशिप, रेमिटेंस आदि के लिए भी आधार को बैंक अकाउंट से जोड़ना जरूरी है। आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए नागरिकों से उनका आधार कार्ड या आधार नंबर उस बैंक की शाखा में जमा करवाने को कहा गया है जहां उनका बैंक खाता है।
ऐसे पता करें बैंक से जुड़ा आधार या नहीं

यह पता करने के लिए कि आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ गया है या नहीं, उपभोक्ता अपने मोबाइल पर *99*99# डायल करें। इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और ओके करें। आधार नंबर सही है यह पुष्टि करने के लिए 1 डायल करें। इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से जुड़े होने की जानकारी मिल जाएगी। इस मैसेज में यह भी बताया जाएगा कि किस बैंक से किस तारीख को आधार कार्ड लिंक हुआ है।
=================================================================================================================================================
एक जनवरी से देशभर में लागू होगी डीबीटीएल

पहल (डीबीटीएल) स्कीम सबसे पहले 1 जून 2013 को लॉन्च की गई थी और इसके तहत एलपीजी सब्सिडी लेने के लिए लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य बताया गया था। सरकार ने बाद में इस स्कीम में फेरबदल कर इसे 15 नवंबर 2014 को 54 जिलों के लिए लॉन्च किया था और अब ये सेवा 1 जनवरी 2015 से यह देश भर में लागू होने जा रही है।

इस स्कीम के तहत अब एलपीजी उपभोक्ता सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में ले सकेंगे। स्कीम से जुड़ने वाले सीटीसी कंज्यूमर कहलाएंगे। इसके दो तरीके हैं। प्राइमरी तरीके में जहां उपभोक्ता के पास आधार नंबर है उसे अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट नंबर और एलपीजी कंज्यूमर नंबर के साथ लिंक करना होगा। जबकि सैकंड्री तरीके में जहां उपभोक्ता के पास आधार नंबर नहीं है वहां वह अपनी सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में पा सकता है। इसके लिए या तो वे अपना बैंक अकाउंट की जानकारी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को दें या फिर अपना एलपीजी कंज्यूमर आईडी अपने बैंक को दें।
==================================================================================================================================================
मार्केट रेट पर मिलेगा सिलेंडर

पहल (डीबीटीएल) स्कीम के तहत उपभोक्ता को मार्केट रेट पर सिलेंडर खरीदना होगा और उस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे सीटीसी कंज्यूमर के बैंक अकाउंट में जाएगी।

ग्रेस पीरियड

नॉन-सीटीसी कंज्यूमर्स को इस स्कीम से जुड़ने और सीटीसी बनने के लिए 3 महीने का समय मिलेगा। इस दौरान उन्हें सिलेंडर सब्सिडाइज्ड रिटेल सेलिंग प्राइस पर ही मिलेगा। इसके बाद उन्हें 3 महीने का पार्किंग पीरियड भी मिलेगा और इस दौरान उन्हें एलपीजी सिलेंडर बिना सब्सिडी के मार्केट प्राइस पर ही लेना होगा।

पर्मानेंट एडवांस

हर सीटीसी कंज्यूमर को पहल के साथ जुड़ने पर वन-टाइम एडवांस मिलेगा। यह एडवांस वित्तीय वर्ष के लिए फिक्स रहेगा। कनेक्शन कटने पर ही यह एडवांस एडजस्ट किया जाएगा।

Saturday 6 December 2014

2014 youtube


गैजेट डेस्क। यूट्यूब इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट वीडियो सर्विस है। ये यूजर फ्रेंड्ली है और इस वेबसाइट पर यूजर्स के हिसाब से वीडियोज मिल ही जाते हैं।
यूट्यूब का इस्तेमाल वैसे तो आपने कई बार किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब वीडियोज के URL में जरा-सा फेरबदल कर कई काम किए जा सकते हैं।

http://compatativequestion.blogspot.com आपको आज बताने जा रहा है यूट्यूब वेबसाइट से जुड़ी कुछ खास ट्रिक्स के बारे में, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप।

1. ऐसे बिना किसी सॉफ्टवेयर के करें वीडियोज डाउनलोड-

यूट्यूब की मदद से आसानी से वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं,

यूट्यूब से MP3 फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती हैं। आपको सिर्फ URL में थोड़ा-सा फेरबदल करना होगा।

किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा। ध्यान रहे URL से http:// या https:// पहले हटा दिया हो।

ऊदाहरण-

www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA

ये वीडियो URL कुछ ऐसा बन जाएगा-

www.pwnyoutube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
=======================================================================================================================================================


करें MP3 डाउनलोड-

इसके बाद आप अपने मनपसंद फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें वीडियो से MP3 फाइल्स में भी इसी पेज से कन्वर्ट किया जा सकता है। वीडियो URL में PWN जोड़ने के बाद एक अलग साइट खुलेगी। इस साइट पर ऊपर के हिस्से में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन रहेंगे और निचले हिस्से में वीडियो को MP3 में बदलने के ऑप्शन रहेंगे (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है)।

MP3 में बदलने के लिए दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक को इस्तेमाल करना होगा। एक बार वीडियो कन्वर्ट हो जाए तो उसे अपने पीसी में डाउनलोड किया जा सकता है।
========================================================================================================================================================
3

वीडियो को करें रिपीट-

यूट्यूब URL में थोड़ा-सा फेरबदल करके आप अपने यूट्यूब वीडियो को कितनी भी बार रिपीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार यूट्यूब साइट पर नहीं जाना होगा। ये प्रोसेस अपने आप होगी। इसके लिए यूट्यूब वीडियो URL में "repeater" Youtube के बाद जोड़ना होगा।

जैसे-

youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA

ऐसा बन जाएगा-

youtuberepeater.com/watch?v=9yZDsep3IBA
========================================================================================================================================================
4

अगर वीडियो में रीजनल रिस्ट्रिक्शन हो तो-

कई बार ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जो किसी और देश से होस्ट किए गए हों। ये वीडियोज आपके एरिया के लिए रिस्ट्रिक्ट होते हैं। ऐसे में, ये अपने आप में बहुत कॉम्प्लिकेटेड होते हैं। इन वीडियोज के URL में भी फेरबदल करना पड़ेगा।

उदाहरण-

watch?v=IEIWdEDFlQY ये URL

ऐसा बन जाएगा-

/v/IEIWdEDFlQY
========================================================================================================================================================
5

अगर वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो तो-

अगर यूट्यूब का वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो, तो इसके लिए आप वीडियो का करंट टाइम URL नोट कर सकते हैं। अगर कोई खास टाइम है, तो यूट्यूब वीडियो का करंट टाइम URL आप किसी भी समय वीडियो पर राइट क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं, जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।

अगर ऐसा नहीं करना है या कुछ सेकंड बाद से वीडियो चलाना है तो-
ये URL-

www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA

कुछ ऐसा बन जाएगा-

https://www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA#t=86