Tuesday 30 December 2014

एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का नोट कितने में छपता है।


नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में बंद हो चुका एक रुपए का नोट नए साल से फिर से आपकी जेब में होगा। केंद्र सरकार दोबारा इसकी छपाई शुरू करने जा रही है। 1 जनवरी 2015 से इसकी छपाई फिर से शुरू होगी। करीब 20 साल पहले एक रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी। वित्त मंत्रालय द्वारा कॉयनेज एक्ट 2011 में बदलाव के बाद फिर से एक रुपए का नोट छापने जा रही है। जानकारों के अनुसार कम मूल्‍य की राशि के नोट को छापने में सरकार को अधिक खर्च करना पड़ता है इसलिए छोटी राशि के नोटों का छपना बंद हो गया था।

हम आपको इस पैकेज के जरिए बता रहे हैं कि एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का नोट कितने में छपता है।

कितने में छपता है एक रुपए नोट

1 रुपए का नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 350 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 400 रुपए

1 रुपए का नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.35 पैसे
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.40 पैसे

जानिए क्यों बंद हुई थी छपाई

सिक्के आने से बंद हुई थी एक रुपए की छपाई

एक, दो व पांच रुपए के सिक्कों के चलन में आने के बाद सरकार ने इनके नोटों की छपाई को बंद कर दिया था। एक रुपए के नोट की छपाई नवंबर 1994 में बंद की गई थी। वहीं, दो रुपए के नोट की छपाई फरवरी 1995 में और पांच रुपए के नोट की छपाई नवंबर 1995 में बंद की गई थी। हालांकि, पांच रुपए के नोट को सरकार ने बाद में दोबारा छापना शुरू कर दिया था। अब सरकार ने एक रुपए के नोट की छपाई भी शुरू करने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय ने इसकी गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है।

मुद्रण कारखाने में छपेगा एक रुपए का नोट

पहले की तरह इस बार भी एक रुपए के नोट की छपाई रिजर्व बैंक के मिंट के बजाय भारत सरकार के मुद्रण कारखाने में ही होगी। नया नोट मौजूदा वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर से जारी किया जाएगा।

पहले से बड़ा होगा आकार

एक रुपए के नोट का आकार पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा। इसका आकार 9.7 गुणा 6.3 सेंटीमीटर का होगा और इसके शीर्ष पर भारत सरकार लिखा नजर आएगा। नोट पर मल्टीटोनल वाटर मार्क में बिना सत्यमेव जयते शब्दों के अशोक की लाट अंकित होगी। मध्य भाग में सामान्य तौर पर न दिखने वाली संख्या '1' प्रकाशित होगी। नोट के दाईं तरफ 'भारत' शब्द अंकित होगा।

गुलाबी और हरे रंग का होगा मिश्रण

सूत्रों की मानें तो इस बार छपने वाले एक रुपए के करेंसी नोट का अगला हिस्सा गुलाबी और हरे रंग के मिश्रण में होगा। हिंदी व अंग्रेजी भाषा में वित्त सचिव के हस्ताक्षरों के साथ 'भारत सरकार' शब्द और रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ नए एक रुपए के सिक्के की छवि भी नजर आएगी। नोट के निचले हिस्से में दाईं ओर नोट का नंबर होगा।

नोटः एक रुपए के नोट की छपाई बैंकर के अनुसार, 0.35 से 0.40 पैसे प्रति नोट पड़ती है।

**********************************************************************************************************************
10 रुपए का नोट कितने में छपता है

10 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 660 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 946 रुपए

10 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.66 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.94 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 20 रुपए का नोट

20 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 940 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1160 रुपए

20 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.94 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1.16 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 50 रुपए का नोट

50 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1635 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 946 रुपए

50 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1.63 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 0.94 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 100 रुपए नोट

100 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1200 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1408 रुपए

100 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1.20 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 1.40 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 500 का नोट

500 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2450 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 2530 रुपए

500 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2.45 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 2.53 रुपए

**********************************************************************************************************************
कितने में छपता है 1000 हजार का नोट

1000 के नोट (प्रति हजार नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2670 रुपए

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- 3159 रुपए

1000 के नोट (प्रति नोट)-

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2.67 रुपए

**********************************************************************************************************************

No comments:

Post a Comment